बाबाधाम में तीसरी सोमवारी को लगा भक्तों का मेला, 4 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

A fair of devotees was held on the third Monday at Babadham, more than 4 lakh devotees are expected to arrive, strict security arrangements have been made

Deoghar : श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी को लेकर देवघर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। प्रशासन को अनुमान है कि इस बार रिकॉर्डतोड़ भीड़ बाबाधाम पहुंचेगी।

आंकड़ों के मुताबिक, लगभग 4 से 4.25 लाख श्रद्धालुओं के देवघर आने की संभावना जताई गई है। सुल्तानगंज प्रशासन से भी सूचना मिली है कि भारी संख्या में कांवरिए रविवार देर शाम से देवघर की ओर बढ़ रहे हैं।

इस संभावित भीड़ को देखते हुए देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के साथ-साथ दो अतिरिक्त आईपीएस अधिकारी दीपक पांडेय और मनोज स्वर्गियारी खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। दुम्मा से लेकर बाबा मंदिर तक सभी प्रशासनिक शिविर, सूचना केंद्र और स्वास्थ्य इकाइयों को सतर्क कर दिया गया है।

RAF और CRPF की टीम ने संभाला मोर्चा

 

बड़ी भीड़ का सबसे ज्यादा दबाव बाबा मंदिर परिसर में रहेगा, जहां जलार्पण की प्रक्रिया को तेज और व्यवस्थित ढंग से कराने की चुनौती रहेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए मंदिर में जलार्पण की व्यवस्था का जिम्मा रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को सौंपा गया है।

बाह्य अरघा में कांवरियों की कतार को व्यवस्थित करने के लिए झारखंड पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है।इसके अतिरिक्त, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए उमा भवन सहित प्रमुख स्थलों पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को 24 घंटे सतर्क रहने का आदेश दिया गया है।

Related Articles