बेपटरी हुई मालगाड़ी: रेलवे ट्रैक पर आवागमन बाधित…

धनबाद जिले के महुदा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की दो बोगी पटरी से उतर गई। जिससे दोनों तरफ़ के रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। सूचना मिलने पर आरपीएफ और रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना के संबंध में बताया गया कि मालगाड़ी दुग्दा से भोजुडीह की तरफ जा रही थी।

इस दौरान मालगाड़ी महुदा रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली ही थी की इंजन के पीछे की दो बोगी ट्रैक से उतर गई। ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण रेलवे ट्रैक पर आवागमन बाधित हो गया। सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। रेलवे के अधिकारी घटना की जांच पड़ताल में जुटे है। मालगाड़ी में बेपटरी होने पर आवागमन रुक गया है। रेलवे कर्मचारी आवागमन फिर से बहाल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

CBI ने 30 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार, नौकरी के नाम पर मृतक कर्मी की पत्नी से मांगे थे पैसे

Related Articles

close