उपायुक्त ने किया “सक्षम 2023” शिविर का उद्घाटन, 66 दिव्यांग वितरित किए कृत्रिम हाथ

धनबाद । रविवार को रोटरी क्लब ऑफ धनबाद एवं रोटरी क्लब कलकत्ता प्रेसीडेंसी के संयुक्त तत्वावधान में बेकारबांध स्थित जीवन ज्योति विद्यालय प्रांगण में सक्षम 2023 का आयोजन किया गया। इसमें 66 दिव्यांगजनो को अमेरिका निर्मित एलएन 4 हैंड वितरित किये गए।

शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब का ये प्रयास बहुत ही सराहनीय है। भविष्य में जिला प्रशासन रोटरी क्लब के साथ मिलकर इस प्रकार के और भी शिविर का आयोजन करेगा।

रोटेरियन विकास शर्मा (प्रोजेक्ट चेयरमैन, रोटरी जैरी पॉवेल जयपुर लिम्ब सेंटर) ने बताया कि दिव्यांगजनो को उन्नत, उच्च गुणवत्ता वाले कृत्रिम हाथ प्रदान करने के लिए देश में यह एक अग्रणी प्रयास है। कुछ तकनीकी मापदंडों के आधार पर ऐसे हाथ किसी भी दिव्यांगजनो को निशुल्क दिए जाते हैं। उच्च-गुणवत्ता वाले ये प्रोस्थेटिक्स संयुक्त राज्य अमेरिका में निर्मित होते हैं और हमें यूएसए के एलेन मीडोज फाउंडेशन के सौजन्य से उपलब्ध कराए जाते हैं।

उन्होंने कहा इसकी अनूठी विशेषता यह है कि हाथ क्रियाशील होते हैं और लाभार्थी को भौतिक मोर्चे पर बहुत अधिक विकल्प प्रदान करते हैं। यह रखरखाव मुक्त और लंबे समय तक चलने वाले होते हैं। इस प्रकार, ऐसे हाथों के फिट होने से दिव्यांग व्यक्ति के जीवन की गुणवत्ता बदल जाती है।

रोटरी क्लब ने भारत में अब तक ऐसे 865 से अधिक व्यक्तियों पर यह फिट कर चुकी है।

शिविर के आयोजन में संयोजक विकास शर्मा, डॉ रीना मालपानी, रंजन मुसद्दी, संगीता जैन, कमल लुनिया, कमल संघवी, संदीप नारंग, संजय खेमका, संजीव बीयोत्रा, दीपक अग्रवाल, कनव बाली, राजीव गोयल, राजेश पारकरिया, राहुल व्यास, अभिषेक अग्रवाल, पार्था सिंहा, राजन गंडोत्रा, पोलोमी सिन्हा, मीनाक्षी खेमका, अनु नारंग, हेतल पारकरिया, रोट्रेक्ट क्लब बीआईटी सिंदरी आदि मुख्य रूप से कार्य कर रहें हैं।

Team PRD Dhanbad

उपायुक्त ने किया “सक्षम 2023” शिविर का उद्घाटन

धनबाद । रविवार को रोटरी क्लब ऑफ धनबाद एवं रोटरी क्लब कलकत्ता प्रेसीडेंसी के संयुक्त तत्वावधान में बेकारबांध स्थित जीवन ज्योति विद्यालय प्रांगण में सक्षम 2023 का आयोजन किया गया। इसमें 66 दिव्यांगजनो को अमेरिका निर्मित एलएन 4 हैंड वितरित किये गए।

शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब का ये प्रयास बहुत ही सराहनीय है। भविष्य में जिला प्रशासन रोटरी क्लब के साथ मिलकर इस प्रकार के और भी शिविर का आयोजन करेगा।

रोटेरियन विकास शर्मा (प्रोजेक्ट चेयरमैन, रोटरी जैरी पॉवेल जयपुर लिम्ब सेंटर) ने बताया कि दिव्यांगजनो को उन्नत, उच्च गुणवत्ता वाले कृत्रिम हाथ प्रदान करने के लिए देश में यह एक अग्रणी प्रयास है। कुछ तकनीकी मापदंडों के आधार पर ऐसे हाथ किसी भी दिव्यांगजनो को निशुल्क दिए जाते हैं। उच्च-गुणवत्ता वाले ये प्रोस्थेटिक्स संयुक्त राज्य अमेरिका में निर्मित होते हैं और हमें यूएसए के एलेन मीडोज फाउंडेशन के सौजन्य से उपलब्ध कराए जाते हैं।

उन्होंने कहा इसकी अनूठी विशेषता यह है कि हाथ क्रियाशील होते हैं और लाभार्थी को भौतिक मोर्चे पर बहुत अधिक विकल्प प्रदान करते हैं। यह रखरखाव मुक्त और लंबे समय तक चलने वाले होते हैं। इस प्रकार, ऐसे हाथों के फिट होने से दिव्यांग व्यक्ति के जीवन की गुणवत्ता बदल जाती है।

रोटरी क्लब ने भारत में अब तक ऐसे 865 से अधिक व्यक्तियों पर यह फिट कर चुकी है।

शिविर के आयोजन में संयोजक विकास शर्मा, डॉ रीना मालपानी, रंजन मुसद्दी, संगीता जैन, कमल लुनिया, कमल संघवी, संदीप नारंग, संजय खेमका, संजीव बीयोत्रा, दीपक अग्रवाल, कनव बाली, राजीव गोयल, राजेश पारकरिया, राहुल व्यास, अभिषेक अग्रवाल, पार्था सिंहा, राजन गंडोत्रा, पोलोमी सिन्हा, मीनाक्षी खेमका, अनु नारंग, हेतल पारकरिया, रोट्रेक्ट क्लब बीआईटी सिंदरी आदि मुख्य रूप से कार्य कर रहें हैं।

Related Articles