5000 रुपये जमा करें, इतने दिनों में मिलेंगे 8 लाख रुपये, पोस्ट ऑफिस की है ये धमाकेदार इन्वेस्टमेंट स्कीम

नयी दिल्ली। बेहतर रिटर्न हर कोई चाहता है। लेकिन इसके लिए बेहत प्लानिंग और पॉलिसी दोनों जरूरी है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ बैंक में ही इन्वेस्टमेंट, एफडी और बीमा पॉलिसी से ही बेहतर रिटर्न मिलता है। बल्कि पोस्ट आफिस की भी सेविंग स्कीम काफी अच्छी है। पोस्ट आफिस की एक ऐसी ही रेकरिंग डिपॉजिट प्लान है, जो शानदार रिटर्न भी देती है।

इस स्कीम को लेने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल निर्धारित की गई है, यानी इससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में खाता खोले जाने के 3 साल बाद इसे बंद किया जा सकता है. वहीं निवेश शुरू करने के एक साल बाद इसमें 50 फीसदी तक लोन की सुविधा भी दी जाती है।

पोस्ट आफिस की इस स्कीम में निवेश किया गया पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है और ब्याज भी बेहतर मिलता है। 10 साल तक हर महीने तय रकम का निवेश कर मोटा फंड इकठ्ठा किया जा सकता है। ब्याज दरों में हर तीन महीने में संशोधन किया जाता है, ऐसे में ये घट या बढ़ सकती हैं। लेकिन अगर मौजूदा ब्याज दर स्थिर रहती है, तो इस हिसाब से हर महीने निवेशक 5,000 रुपये डिपॉजिट कर 10 साल में 8 लाख रुपये पा सकता है।

सरकर ने ब्याज दर को 6.2 फीसदी से बढ़ाकर अब जुलाई-सितंबर क्वार्टर के लिए 6.5 फीसदी दर दिया है। यानी Post Office Recurring Deposit Scheme के इंटरेस्ट रेट में 30 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है. ऐसे में इस सेविंग स्कीम में निवेश अब और भी फायदे का सौदा साबित हो रहा है। केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में पोस्ट ऑफिस की इस सेविंग स्कीम पर निवेशकों को मिलने वाले ब्याज की दरों को संशोधित करते हुए बढ़ाया है।

स्कूलों की जांच: इन मान्यता प्राप्त स्कूल कॉलेजों की जांच का शिक्षा विभाग ने दिया आदेश, 15 दिनों में जांच रिपोर्ट की गई तलब

हर महीने 5,000 रुपये की तय रकम जमा करते हैं और ये सिलसिला पूरे 10 साल तक जारी रखते हैं, तो फिर मौजूदा 6.5 फीसदी की दर से आपके जमा पर मिलने वाला ब्याज 2.46 लाख रुपये बनता है। वहीं आपके द्वारा जमा की गई कुल रकम 6 लाख रुपये होगी। इस हिसाब से आपको 10 साल बाद 8.46 लाख रुपये मिलेंगे। अब इस बीच अगर सरकार ब्याज दरों को संशोधित करते हुए और बढ़ाती है, तो फिर उसी हिसाब से आपको मिलने वाला ब्याज भी बढ़ जाएगा और ज्यादा रकम हाथ में आएगी।

Related Articles

close