रांची । झारखंड प्रशासनिक सेवा के एक और अधिकारी पर विभागीय कारवाई चलाने का आदेश जारी किया गया है। पद का दुरुपयोग, वित्तीय अनियमितता सहित कई आरोप के बाद ग्रामीण विकास विभाग की संयुक्त सचिव शैल प्रभा कुजूर पर विभागीय कार्यवाही चलेगी. कार्मिक विभाग ने उनपर लगे कई आरोपों को देखते हुए यह फैसला लिया है और सेवानिवृत आइएएस अधिकारी रमाकांत सिंह को जांच संचालन पदाधिकारी बनाया है.

क्या है मामला

उनके ऊपर धनबाद नगर निगम में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर रहते हुए धनबाद नगर निगम की जमीन का अक्रमण हटाने में अनियमितता बरतने एवं ट्रैफिक सिग्नल की खरीद में गड़बड़ी करने का आरोप 2012 में लगा. जांच में प्रथम दृष्टया आरोप प्रमाणित पाये गये.

पूरे मामले में धनबाद डीसी ने कार्रवाई की अनुशंसा की थी जिसके बाद नगर विकास विभाग ने झाप्रसे सेवा के इस अधिकारी पर विभागीय कार्यवाही चलाने की अनुशंसा कार्मिक विभाग से की थी. इसी आलोक में अब जांच की जायेगी. शैल प्रभा कुजूर से 15 दिनों में लिखित बचाव बयान मांगा गया है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...