रांची । झारखंड प्रशासनिक सेवा के एक और अधिकारी पर विभागीय कारवाई चलेगी। इस संबंध में कार्मिक विभाग द्वारा निर्णय लिया गया। झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बाल किशोर महतो पर भ्रष्ट्राचार, न्यायालय का आदेश नहीं मानने के मामले में विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश जारी कर दिया गया.

राज्य सरकार ने चक्रधरपुर अंचल अधिकारी बाल किशोर महतो के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए सेवानिवृत आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार को जांच संचालन पदाधिकारी के पद पर नियुक्त किया है. उनके खिलाफ अवैध तरीके से नामांतरण करने एवं भूमि सुधार न्यायालय, चक्रधरपुर द्वारा पारित आदेश का अनुपालन नहीं करने का आरोप है.

पूरे मामले पर चाईबासा के डीसी ने सात फरवरी 2023 को प्रपत्र “क” गठित कर कार्रवाई की अनुशंसा की थी. जिसके बाद इसकी जांच की गयी प्रथम दृष्टया आरोप प्रमाणित पाया गया. अब सरकार ने विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्णय लिया है. पदाधिकारी को 15 दिनों में जवाब समर्पित करने को कहा है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...