28 पुलिसकर्मी पर होगी विभागीय कार्रवाई, आदेश जारी.. जानें क्या है मामला

रांची : पीटीसी प्रशिक्षण परीक्षा में नकल करते पकड़े गये पुलिसकर्मी पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. टीटीएस जमशेदपुर में आयोजित परीक्षा के दौरान 28 पुलिसकर्मी को परीक्षा में चोरी करते पकड़ा गया था. जिनमें जमशेदपुर, पलामू, बोकारो, गिरीडीह, रांची, चाईबासा, खुंटी, सीआईडी और विशेष शाखा में तैनात पुलिसकर्मी का नाम शामिल है।
दरअसल,16 फरवरी को आयोजित परीक्षा में इनलोगों को केंद्राधीक्षक (जैप -6 की डीएसपी) जयश्री कुजूर कदाचार के आरोप में 28 पुलिसकर्मी को पकड़ी थी, सभी को उनुत्तीर्ण घोषित कर दिया गया था. इसके बाद कार्रवाई के लिये वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजा गया था. अब इसको लेकर आईजी ट्रेनिंग ने कदाचार के आरोप में पकड़े गये 28 पुलिसकर्मी पर संबंधित जिला औऱ पुलिस के अन्य विंग के अधिकारियों को विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है. जमशेदपुर, पलामू, बोकारो, गिरीडीह, रांची, चाईबासा, खूंटी, सीआईडी और विशेष शाखा के एसएसपी, एसपी को आईजी प्रशिक्षण ने विभागीय कार्रवाई की जानकारी मांगी है.