7 जुलाई से शुरू हो सकता है देवघर एयरपोर्ट....प्रधानमंत्री मोदी करेंगे झारखंड के एक और शहर से हवाई उड़ान की शुरुआत

देवघर। झारखंड का एक और शहर जल्द ही हवाई सेवा से जुड़ेगा। माना जा रहा है कि अगले महीने से देवघर से हवाई सेवा की शुरुआत हो जायेगी। अभी कोई निश्चित तारीख तो तय नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी जुलाई के दूसरे सप्ताह में हवाई सेवा का औपचारिक उदघाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के पास उदघाटन के लिए तीन तारीख 7 जुलाई, 10 जुलाई और 12 जुलाई भेजी गयी है। माना जा रहा है कि इन्ही तीन तारीख में से एक तारीख पर पीएमओ की तरफ से मुहर लगेगी।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर शिरकत करेंगे। हालांकि उम्मीद है कि 7 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी देवघर एयरपोर्ट का उदघाटन कर देंगे। गोड्डा के सांसद डा निशिकांत दुबे ने कहा कि श्रावणी मेला से पहले नये एयरपोर्ट का तोहफा मिल जायेगा।
आपको बता दें कि देवघर एयरपोर्ट से फिलहाल डोमेस्टिक हवाई सेवा शुरू की जायेगी. देवघर एयरपोर्ट पर फिलहाल एयरबस 320-321 फ्लाइट लैंड कर सकती है. देवघर एयरपोर्ट से दो एयरलाइंस कंपनियों स्पाइसजेट व इंडिगो को हवाई सेवा शुरू करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन से हरी झंडी मिल चुकी है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story