Deoghar Airport : बढ़ गया फ्लाइट का किराया….सावन में एयर कंपनियां हुई मालामाल…..फ्लाइट की सीटें 90 फीसदी तक बुक…..24 अगस्त तक सस्ता होगा….

देवघर: सावन के इस मौसम ने देवघर एयरपोर्ट की हवाई कंपनियों को मालामाल कर दिया है। अधिकांश फ्लाइट फुल और उसका किराया भी पिक पर चल रहा है। इस महीने की 20 तारीख तक की फ्लाइट लगभग फुल है। देवघर-कोलकाता ही नहीं, देवघर दिल्ली की फ्लाइट में भी टिकट नहीं मिल रहा है। इंडिगो की 180 सीटर फ्लाइट की भी पूरी सीटें हर दिन पैक जा रही है।

पिछले कुछ दिनों से बुकिंग में और तेजी आयी है। खासकर भादो मेला में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के ज्योतर्लिगिं में स्पर्श पूजा को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। दिल्ली से देवघर और देवघर से दिल्ली फ्लाइट की 180 में से 165-170 सीटें बुक हो चुकी है।

देवघर एयरपोर्ट

इधर पैसेंजर के क्रेज को देखते हुए हवाई कंपनियों ने अपना किराया भी बढ़ा दिया है। 20 अगस्त तक के लिए किराये में बढ़ोत्तरी कर दी गयी है। हालांकि आनलाइन टिकट में 24 अगस्त के बाद दिल्ली से देवघर और देवघर से दिल्ली की फ्लाइट की कीमत में कमी देखी जा रही है। मतलब साफ है कि अगर सावन के बाद भी आप झारखंड आ सकते हैं, तो फ्लाइट से आने का प्लान 24 अगस्त के बाद बनाईये, क्योंकि इस दौरान टिकट की कीमत सस्ती हो जायेगी।

इंडिगो फ्लाइट

सिर्फ दिल्ली ही नहीं कोलकाता के फ्लाइट भी बुक और लंबी वेटिंग लिस्ट दिख रही है। 78 सीटर प्लेन में 1 सप्ताह तक अभी सीटें खाली नहीं है। इंडिगो के मुताबिक 12 अगस्त को 90 फीसदी, 13 को 85 फीसदी, 14 को 90 फीसदी, 16 को 80 फीसदी सीटें फुल है। 18 अगस्त की तो अभी से ही 90 प्रतिशत सीटें फुल है।

दिवाली पर बड़ा हादसा: दीये से बस में लगी भीषण आग, ड्राइवर व खलासी की जिंदा जलकर मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

Related Articles

close