रांची: देवघर एम्स में सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती हो रही है। इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को यूपी के मिर्जापुर बुलाया गया है। वहां पर 06 से 08 अक्टूबर तक भर्ती प्रक्रिया चलेगी। देवघर एम्स के लिए यूपी में भर्ती प्रक्रिया को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सवाल खड़े किए हैं।

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘देवघर के गरीब बच्चों के साथ यह अन्याय है, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी अपने अधिकारियों डीसी देवघर को ताकीद करें कि यह भर्ती देवघर में ही हो।

विज्ञप्ति में लिखा है कि सभी स्थानीय युवाओं को सूचित किया जाता है कि सिक्योरिटी सोल्यूशन सर्विसेज में सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती दिनांक 06, 07 और 08 अक्टूबर को मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश में की जा रही है। सबसे अनुरोध है कि वहां समय से पहुंच कर अपनी योग्यता को सुनिश्चित करे।

योग्यता

  • शिक्षा – इंटरमीडिएट पास (अंग्रेजी अनिवार्य)
  • ऊंचाई- 173 सें.मी. से ऊपर
  • वजन- 65 कि. ग्रा. से ऊपर
  • उम्र- 20 साल से 35 साल तक
  • वरीयता- एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट

तमाम ओरिजनल कागजात के साथ नीचे दिए हुए पते पर 06, 07 और 08 अक्टूबर से पहले पहुंचे।

पता- मिर्चापुर से शीतला माता मंदिर जाा है। वहां से गौपुरा जाने के लिए ऑटो पकड़ना है। गौपुरा चौराहा से ऑटो पकड़ के विजयपुर पावर प्लांट के लिए ऑटो पकड़ना है, उसी पावर प्लांट में भर्ती प्रक्रिया चलेगी।

हेमंत सरकार ने राज्य में प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को आरक्षण देने का फैसला लिया है

इसे लेकर सीएम हेमंत सोरेन काफी मुखर भी रहे हैं। ऐसे में देवघर एम्स में सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती प्रक्रिया यूपी में होना सवालों के घेरे में आ गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...