देवघर : फास्ट फूड खाने से 60 लोग बीमार, मची अफरातफरी, मनसा पूजा पर खोरठा गायक सतीश का था प्रोग्राम

देवघर : जिले के सारठ में लगे मेला में फास्ट फूड खाकर 60 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए हैं. इन सभी बीमार लोगों को आनन-फानन में सारठ सीएससी में भर्ती कराया गया है, इनमें बच्चों व महिलाओं की संख्या अधिक बताई जाती है. घटना 17 अगस्त की देर रात्रि की है.

बताया जाता है कि सारठ प्रखंड के बाउरी टोला में मनसा पूजा मनाया जा रहा था. इसी कार्यक्रम में गुरुवार की रात खोरठा गायक सतीश कुमार का प्रोग्राम भी आयोजित था

दरअसल, सारठ बाउरी टोला में मनसा पूजा को लेकर गुरुवार की रात खोरठा गायक सतीश का प्रोग्राम आयोजित था. इस दौरान फास्ट फूड की दुकानें भी लगायी गयी थीं. इनमें से एक दुकान में चाट और चाउमीन खाने के कुछ देर बाद बच्चे बीमार हो गये, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना पाकर सारठ थाना प्रभारी शैलेश कुमार, एएसआई विशंभर विश्वकर्मा सीएचसी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. डॉक्टर सोनू आनंद ने कहा कि फूड प्वाइजनिंग का मामला है. सभी का इलाज किया जा रहा है.

Related Articles