DEO हाजिर हो! : 50 हजार रुपये घूस नहीं दिया, तो हेडमास्टर को पीटा, अब डीईओ सहित 4 कर्मचारियों को कोर्ट का समन

Teacher News हेडमास्टर ने घूस नहीं दिया तो डीईओ ने कर्मचारियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। अब इस मामले में कोर्ट ने डीईओ सहित चार आरोपियों को हाजिर होने का हुक्म दिया है। मामला मुजफ्फरपुर के  कुढ़नी थाना क्षेत्र का है, जहां करमचंद रामपुर बलड़ा उत्क्रमित मध्यविद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार के साथ मारपीट की घटना हुई थी।

जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, डीईओ कार्यालय के सांख्यिकी पर्यवेक्षक राजेंद्र कुमार सिंह, कुढ़नी प्रखंड के लेखा सहायक व डाटा इंट्री ऑपरेटर संतोष कुमार व जिला शिक्षा पदाधिकारी के वाहन चालक रमेश पासवान ने मिलकर हेडमास्टर की पिटाई की थी। 11 फरवरी को सभी को हाजिर होना होगा। मामले को लेकर न्यायिक दंडाधिकारी ( प्रथम श्रेणी ) सुमित कुमार के कोर्ट ने समन जारी किया है।

इससे पहले प्रधानाध्यापक की ओर से दाखिल परिवाद की सुनवाई के बाद प्रथम दृष्टया आरोपों को सत्य पाते हुए कोर्ट ने पिछले नौ दिसंबर को संज्ञान लिया था।उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमचंद रामपुर बलड़ा के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ने पिछले वर्ष दो अप्रैल को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम पश्चिमी के कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था।

परिवाद की सुनवाई के बाद कोर्ट ने भारतीय दंड विधान संहिता की धारा 324 (खतरनाक हथियार से चोट पहुंचाना) और धारा 504 (जानबूझ कर शांति भंग करने के इरादे से अपमान करना) में प्रथम दृष्टया मामला सत्य पाते हुए संज्ञान लिया। अब आरोपितों को कोर्ट में उपस्थित होना होगा।

इसमें आरोप लगाया था कि 4 मार्च 2024 को दिन के 10.30 बजे डाटा इंट्री ऑपरेटर संतोष कुमार उनके विद्यालय में आया और कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आपके विद्यालय से 50 हजार रुपये मांगे हैं।उन्होंने रिश्वत देने से इनकार कर दिया। उसी दिन दोपहर 3.30 बजे जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी आरोपित उसके विद्यालय में पहुंच गए। जांच के बहाने विद्यालय में उत्पात मचाना शुरू कर दिया।

शिक्षकों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। प्रधानाध्यापक ने आरोप लगाया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी और अन्य आरोपितों ने लोहे की रॉड से उनकी पिटाई कर दी। शिक्षक राकेश कुमार मिश्र उन्हें बचाने आए तो उनके साथ मारपीट की गई। इससे वह दोनों घायल हो गए।

 

Related Articles