झारखंड : श्रावणी मेले में कांवरियों के लिए रांची-भागलपुर के बीच विशेष ट्रेन की मांग
Jharkhand: Demand for special train between Ranchi-Bhagalpur for Kanwarias during Shravani fair

रांची। श्रावणी मेले में कांवरियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची से भागलपुर के बीच विशेष ट्रेन चलाने की मांग की है। उन्होंने दक्षिण-पूर्व रेलवे (DSE Railway) के डीआरएम को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि यह ट्रेन मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, किऊल और सुल्तानगंज होकर चलाई जाए, ताकि श्रद्धालु अजगैबीनाथ धाम और बाबा बैद्यनाथ धाम आसानी से पहुंच सकें।
रघुवर दास ने अपने पत्र में लिखा कि श्रावण मास के दौरान हर साल रांची और आसपास के हजारों भक्त सुल्तानगंज पहुंचकर गंगाजल भरते हैं, और लगभग 105 किलोमीटर की पदयात्रा करके देवघर में स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में जल चढ़ाते हैं। यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ी है, बल्कि क्षेत्रीय संस्कृति का भी अहम हिस्सा है।
फिलहाल, रांची-भागलपुर एक्सप्रेस (18603) सप्ताह में केवल तीन दिन—मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलती है। ऐसे में कांवरियों की भारी भीड़ को देखते हुए रघुवर दास ने शेष चार दिनों—रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को, 11 जुलाई से 31 अगस्त तक विशेष ट्रेन चलाने की मांग की है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने रेलवे प्रशासन से अनुरोध किया है कि वह श्रद्धालुओं की भावना और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए इस विशेष ट्रेन का संचालन सुनिश्चित करे, ताकि श्रावणी मेले में भाग लेने वाले यात्रियों को यात्रा में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।