दिल्ली ब्लास्ट ब्रेकिंग : धमाके वाली i20 कार हरियाणा के सलमान की थी, पुलिस ने लिया हिरासत में, पूछताछ में सलमान ने दी चौकाने वाली जानकारी…

Delhi Blast Breaking: The i20 car that exploded belonged to Salman from Haryana, police took him into custody, during interrogation Salman gave shocking information...

Delhi Blast News : दिल्ली सोमवार शाम एक भीषण धमाके से दहल उठी। घटना लाल किला के पास स्थित मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुई, जहाँ पार्किंग में खड़ी एक कार में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और तीन से अधिक वाहन आग की चपेट में आ गए। हादसे के वक्त क्षेत्र में भारी भीड़ थी, जिसके चलते अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को लोक नायक जय प्रकाश (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

कार हरियाणा नंबर की, रजिस्टर्ड सलमान के नाम — पुलिस कर रही गहन पूछताछ

जांच में सामने आया है कि ब्लास्ट में जिस i20 कार का इस्तेमाल हुआ, वह हरियाणा नंबर पर रजिस्टर्ड है और कार के दस्तावेजों में मालिक का नाम ‘सलमान’ दर्ज है। दिल्ली पुलिस ने सलमान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सलमान ने शुरुआती पूछताछ में दावा किया कि उसने कुछ महीने पहले यह कार बेच दी थी। पुलिस इस दावे की सत्यता की जांच कर रही है कि क्या सलमान सच्चाई बता रहा है या कोई महत्वपूर्ण तथ्य छिपाने की कोशिश कर रहा है।

 

फरीदाबाद में मिली 2900 किलो विस्फोटक सामग्री की जांच अभी जारी ही थी कि यह धमाका होना सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है। दोनों घटनाओं के बीच संबंध तलाशने की कोशिशें भी शुरू हो गई हैं।

 

गृह मंत्री अमित शाह ने घायलों से मिले, आज बुलाई गई हाई-लेवल मीटिंग

Union Home Minister अमित शाह ने LNJP अस्पताल पहुँचकर घायलों से मुलाकात की और मेडिकल सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि “घटना में अभी तक 8 लोगों की मौत हुई है और कई घायल हैं। ब्लास्ट कैसे हुआ, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। कल गृह मंत्रालय में सभी जिम्मेदार अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक बुलाई गई है।”

इस हाई-लेवल मीटिंग में दिल्ली पुलिस, NIA, IB, ATS और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी शामिल होंगे।

 

कैसे हुआ धमाका? क्या कहा पुलिस कमिश्नर ने

दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि शाम लगभग 6:52 बजे एक धीमी गति से चल रही कार लाल बत्ती पर रुकी, तभी उसमें विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद आग तेजी से फैल गई और पास खड़ी अन्य गाड़ियाँ भी उसकी चपेट में आ गईं। उन्होंने बताया कि FSL, NIA और अन्य जांच एजेंसियां मौके पर पहुँच चुकी हैं और जांच जारी है।

 

भयावह दृश्य: कई मीटर दूर तक गाड़ियों के शीशे टूटे

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आईटीओ तक सुनाई दी। आसपास खड़ी कई गाड़ियों के शीशे टूट गए और कई वाहन धू-धूकर जल उठे। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया और रेस्क्यू अभियान चलाया।

Related Articles