मंदिर की चौखट पर मौत : मंदिर की चौखट पर माथा टेकते ही हो गयी मौत, 19 वर्षीय युवक की मौत से सकते में लोग

आगरा। मौत जिंदगी की अंतिम सच्चाई है। ना जाने कौन से रास्ते मौत पहुंचे, ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला यूपी के आगरा का है। जहां मंदिर की चौखट पर एक युवक की मौत हो गयी। हर दिन की भांति युवक पूजा करने मंदिर आया था, मंदिर की चौखट पर माता टेकते ही उसकी मौत हो गयी। युवक की मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया।

मामला आगरा के रामबाग पार्क के पास का है। यहां मंदिर में 19 वर्षीय युवक हर रोज हनुमान मंदिर में पूजा करने जाता था। सुबह भी युवक पूजा करने गया. पूजा करने के बाद जब युवक मंदिर की चौखट को चूमने के लिए झुका तो वहीं गिर गया और उसकी मौत हो गई। डाक्टरों ने मौत की वजह हार्ट अटैक बतायी है।

मृतक का नाम ब्रजेश बघेल है। ब्रजेश ट्रांस यमुना का रहने वाला था। वो हर दिन दौड़ता था और फिर हनुमान मंदिर में प्रतिदिन सुबह पूजा अर्चना करने जाता था। हर रोज की तरह युवक शुक्रवार को भी दौड़ लगाने के बाद पूजा करने गया। पूजा करने के बाद ब्रजेश मंदिर की चौखट को चूम रहा था, तभी आचनक उसकी मौत हो गई। जैसे ही परिवार को इस बात की जानकारी हुई तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

सूचना मिलने पर मंदिर पर लोगो की भीड़ इखट्टा हो गई, और थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बाद में उसे परिजनों को सौंप दिया। प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक ही मौत की वजह लग रही है। पुलिस रिपोर्ट का इंताजर कर रही है।

ये तो गजब हो गया !....बीच बाजार में पति का हाथ छुड़ाकर दुल्हन हो गयी प्रेमी संग फरार... सात दिन पहले ही हुई थी शादी....पति को बोली- चूड़ी खरीदवा दीजिये...और किया ऐसा कांड

Related Articles

close