दो स्कूली बच्चों की मौत : स्कूल में नाश्ते के लिए बिस्किट लेकर लौट रहे थे घर, तभी पोल से बिजली का तार टूटकर गिरा, दोनों भाईयों की मौत

बेगूसराय। करंट की चपेट में आकर दो स्कूली बच्चों की मौत हो गयी। घटना बिहार के बेगुसराय का है, जहां स्कूल में नाश्ता के लिए बिस्किट लेकर घर आ रहे दो सगे भाईयों की मौत हो गयी। दोनों कक्षा छठी में पढ़ते थे और स्कूल जाने के लिए घर निकले थे। इसी बीच स्कूल में नाश्ते के लिए वो बिस्किट लेने स्कूल चले गये। दुकान से लौटने के दौरान दोनों के उपर करंट वाली तार पोल से टूटकर गिर गयी।

मृतक बच्चों की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के सीहमा जिल्ला के रहने वाले मनोज महतो के पुत्र आदर्श कुमार एवं अंशु कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बात बिजली विभाग में जर्जर तार को बदलने की शिकायत की गयी थी, लेकिन विभाग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिसकी वजह से दो बच्चों की जान चली गयी।

परिजन घटना के बाद बिजली विभाग सहित जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग पर अड़ गये। मटिहानी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझने की कोशिश की और प्रदर्शन को शांत कराया।

Related Articles