दो भाईयों की मौत : कर्मा मनाकर बहन घर से लौट रहे युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत

लातेहार : जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोस गांव के पास मंगलवार की देर रात मालगाड़ी की चपेट में आने से दो आदिवासी युवकों की मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान सदर थाना क्षेत्र केतुबेद गांव निवासी बिजेंदर उरांव तथा बानुदाग गांव निवासी प्रेमचंद टाना भगत के रूप में हुई है। सदर थाना क्षेत्र के नवाड़ी पंचायत के मुखिया अमरेश उरांव ने बताया कि दोनों युवक उनके पंचायत के ही रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि दोनों युवक चंदवा थाना क्षेत्र के सोस गांव में अपनी चचेरी बहन घर कर्मा त्यौहार गए थे।
मंगलवार की देर रात कर्मा का त्यौहार मना कर अपनी बहन के नए घर की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी बीच रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान वे लोग मालगाड़ी की चपेट में आ गए और पुल के नीचे गिर गए। युवकों के साथ उनके बहनोई संतोष उरांव भी मोटरसाइकिल पर सवार था, परंतु वह बाल-बाल बच गया। बाद में संतोष उरांव ने ग्रामीणों को घटना की सूचना दी जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचकर युवकों की खोजबीन करने लगे।
वहीं घटना की जानकारी मृतक युवकों के परिजनों को भी दी गई। जिसके बाद परिजनों के साथ रात में ही घटना स्थल पर पहुंचे। रात में एक युवक का शव पुल के नीचे गड्ढे में मिला। जबकि दूसरे युवक का शव बुधवार की सुबह घटनास्थल से लगभग दो किलोमीटर दूर नदी में मिला। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद बुधवार को पुलिस ने बल घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक युवकों के शव को कब्जे में ले लिया है।