SI की मौत : लेडी सिंघम के नाम से चर्चित पुलिस अफसर जूनमोनी की रोड एक्सीडेंट में मौत, अपने मंगेतर को ही लगा दी थी हथकड़ी, दबंग स्टाइल था चर्चाओं में ..

गुवाहाटी। महिला सब-इंस्पेक्टर की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गयी । हादसा उस वक्त हुआ, जब वो कार से जा रही थीं, तभी उनकी कार नागांव जिले में एक कंटेनर ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई। पुलिस पर बनी फिल्मों के बाद ‘लेडी सिंघम’ या ‘दबंग कॉप’ के नाम से मशहूर जूनमोनी राभा अपनी निजी कार में अकेली थीं। हादसा कलियाबोर अनुमंडल के जाखलाबंधा थाना क्षेत्र के सरुभुगिया गांव में हुआ।

करीब ढाई बजे सूचना मिलने के बाद एक पुलिस गश्ती दल मौके पर पहुंचा और उन्हें पास के अस्पताल ले गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को इस बात का कोई सुराग नहीं मिला है कि एसआई अपनी निजी कार में बिना किसी सुरक्षा के सादे कपड़ों में अकेले ऊपरी असम की ओर क्यों जा रही थी? उनके परिवार के सदस्यों ने भी इस बारे में किसी भी जानकारी होने से इनकार किया। मोरीकोलॉन्ग पुलिस चौकी के प्रभारी रहीं राभा अपराधियों के खिलाफ सख्त होने के लिए जानी जाती थीं।

मंगेतर को ही कर लिया था अरेस्ट
इंस्पेक्टर जुनमणी राभा के साथ विवाद भी जुड़ा था। सब इंस्पेक्टर राभा ने खुद को बचाने के लिए उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया था जिससे उसने शादी तय की थी। पुलिस की वर्दी पहनकर अपने मंगेतर के साथ मिलकर इस महिला पुलिस अधिकारी ने ठगी का ऐसा खेल रचा था कि जिसका खुलासा होने पर हर कोई हैरान रह गया था। असम पुलिस में इंस्पेक्टर जुनमणी राभा को नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। जानकारी के मुताबिक जुनमणी राभा अपने मंगेतर के साथ मिलकर सरकारी कंपनी ओएनजीसी में नौकरी लगवानों के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ऐंठ चुकी थीं। शुरुआती तौर पर खुद को पाक-साफ दिखाने के लिए सब इंस्पेक्टर जुनमणी राभा ने एफआईआर दर्ज कर धोखाधड़ी के आरोप में अपने ही मंगेतर राणा पराग को गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान जुनमणी राभा नगांव जिले में सब इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत थी। उसी समय राभा ने अपने मंगेतर को उसके द्वारा किए गए कथित अपराधों के बारे में पता चलने के बाद गिरफ्तार किया था। आरोपी राणा ने कथित तौर पर तेल और प्राकृतिक गैस निगम के जनसंपर्क अधिकारी होने का झूठा दावा किया था और ओएनजीसी में नौकरी देने का वादा करके कई लोगों से लाखों रुपये ठगे थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने राणा के घर से ओएनजीसी की 11 फर्जी मुहरें और फर्जी पहचान पत्र समेत कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए थे।

Related Articles