सैंटा की मौत : Santa बनकर बिल्डिंग पर चढ़ा, 250 फीट से नीचे गिरा तो फ्रैंक समझ ताली बजाते रहे लोग, उधर सैंटा की हो गई मौत

सैंटा की मौत : क्रिसमस नजदीक है और छोटे बच्चे सांता क्लॉज के ढेर सारे तोहफे लाने की उम्मीद में आंख पसारे बैठे हैं. इस दौरान कई लोग आम बच्चों की खुशी के लिए खुद सांता बनकर तोहफे बांटने निकल पड़ते हैं. हाल में रूस में एक शख्स ने कुछ ऐसा ही किया वह रूसी सांता (ग्रैंडफादर फ्रॉस्ट) बनकर बच्चों के बीच पहुंचा लेकिन इसके बाद जो हुआ वह दर्दनाक था.

250 फीट नीचे जा गिरा ‘सैंटा’

दरअसल ये शख्स बच्चों के क्रिसमस की बधाई देने के लिए एक इमारत पर चढ़ने लगा. शख्स के अपने बेटे और पत्नी समेत ढेरों बच्चे और आम लोग पास में लगे क्रिसमस ट्री के नजदीक खड़े होकर उसे चीयर कर रहे थे. इस दौरान अचानक उसके हाथ से रस्सी छूट गई और वह लगभग 250 फीट नीचे जा गिरा और उसकी उसी समय मौत हो गई.

ये दिल दहलाने वाला है कि वहां खड़े लोगों को देर तक लगता रहा कि सांता का गिरना उसके एक्ट का ही हिस्सा है लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था. हादसा रूसी शहर Chelyabinsk में हुआ है. एक महिला ने बताया वहां खड़े सभी लोग सदमे में हैं. एक अन्य ने कहा- हर कोई मजे कर रहा था, और कोई सोच भी नहीं सकता था कि ऐसा होगा. मैंने खुद भी आखिरी मिनट तक सोचा कि यह कोई एक्ट है और सेलिब्रेशन चलता रहा.

Related Articles