चार स्कूली बच्चों की मौत: घर से चुपके से निकले थे बच्चे, हादसे में चारों दोस्तों की हुई मौत, इलाके में मची सनसनी

रायसेन। चार स्कूली बच्चों की मौत से इलाके में सनसनी मच गयी। घटना रायसेन जिले के मंडीदीप के पास सतलापुर की बतायी जा रही है।हादसा उस वक्त हुआ, खेत में बने एक तालाब में नहाने उतरे चार नाबालिग बच्चे डूब गए। खेत से मिट्टी निकालने से बने गड्ढे में वर्षा का पानी जमा था, नहाते समय चार नाबालिगों की मौत हो गई।
घटना के तुरंत बाद तीन शव निकाले गये, जबकि चौथे शव को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। चारो मृतक सतलापुर के निवासी थे और आपस मे दोस्त भी थे। चिराग पिता सुनील की उम्र 11 साल, आदर्श पिता बबलू बमोरिया उम्र 8 साल, जिज्ञासु पिता बबलू उम्र 14 और रिजवान पिता इमरान उम्र 11 साल पानी में उतरे थे। बच्चों के कपड़े मोजामपुरा तालाब के पास मिले हैं।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ गई। घटना की खबर मिलते ही प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंच गया था। वार्ड नंबर 16 निवासी चार नाबालिक बालक हैं। घटना में बाद इलाके में शोक की लहर है।