बकरा के चक्कर में पिता-पुत्र की मौत: कुएं में गिरे बकरे को बचाने उतरे बाप-बेटे की मौत, मचा कोहराम

साहिबगंज। पिता-पुत्र की एक साथ लाश देखकर पूरा गांव रो पड़ा। मामला साहिबगंज के रांगा थाना क्षेत्र का है। जहां बकरा को बचाने के चक्कर में पिता-पुत्र दोनों की जान चली गयी। दरअसल केंदुआ चौक के रहने वाले इकबाल शेख का बकरा कुंआ में गिर गया था। बकरा निकालने के लिए इकबाल ने अपने बेटे मुस्तकीम शेख को कुँए में उतारा। कुएं में उतरते ही वो बेहोश हो गया।

जिसके बाद इकबाल खुद ही कमर में रस्सी बांधकर कुएं में उतरे और मुस्ताकिम और बकरे को भी रस्सी से बांधकर उनके ऊपर खड़े परिजनों को खींचने के लिए कहा। परिजनों ने आस-पास के गांववालों की सहायता से रस्सी में बंधे मुस्ताकिम और बकरे को खींचकर बाहर निकाल लिया और उन्हें इलाज के लिए कल्याण अस्पताल केंदुआ ले गए। जहां डाक्टरों ने मुस्ताकिम को मृत घोषित कर दिया।

वहीं इकबाल को कुएं से बाहर निकालने के लिए लोगों ने रस्सी डाली, लेकिन उसने कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं आई। इसके बाद कुछ युवकों ने कमर में रस्सी बांधकर कुएं में जाने का प्रयास किया, हालांकि वे आधे रास्ते तक आने के बाद ऑक्सीजन की कमी की वजह से वापस आ गए। काफी मशक्कत के बाद इकबाल को बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

Related Articles