दूल्हा – दुल्हन की मौत : शादी की खुशियां बदली मातम में …भीषण सड़क हादसे में दूल्हा – दुल्हन की मौके पर मौत
बिहार : नालंदा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. सड़क हादसे में दूल्हा दुल्हन की मौत हो गई। घटना नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र पुरैनी गांव के पास की है। शादी के बाद दूल्हन पति के साथ ससुराल जा रही थी, तभी अनियंत्रित अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर ने कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में दूल्हा-दूल्हन की मौके पर ही मौत हो गयी. दूल्हा का बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।
घायल बहनोई को विम्स में भर्ती कराया गया
घटना की खबर मिलने के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस भी मौके पर पहुंची है. मामले की जांच की जा रही है. दोनों मृतकों की पहचान नालंदा के गिरियक सतौआ गांव निवासी कारू चौधरी की 20 वर्षीया पुत्री पुष्पा कुमारी और नवादा जिला रोह थाना क्षेत्र के महराना गांव निवासी तुला चौधरी का 27 वर्षीय पुत्र श्याम कुमार के रूप में हुई है. श्याम कुमार के घायल बहनोई को विम्स में भर्ती कराया गया है..
ग्रामीणों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि शुक्रवार को नवादा जिला से नालंदा में बारात आयी थी. शादी के बाद आज शनिवार को कार में सवार होकर दूल्हे के साथ दुल्हन ससुराल जा रही थी. इसी दौरान पुरैनी गांव के समीप अवैध बालू लोड ट्रैक्टर कार में जोरदार टक्कर मार दी. इससे मौके पर ही दूल्हा-दुल्हन की मौत हो गई, जबकि दूल्हा के बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर समेत फरार हो गया.