जवान की मौत: जज के बॉडीगार्ड के तौर पर थी पोस्टिंग, छुट्टी में आये थे घर, अचानक बिगड़ी तबीयत, हो गयी मौत

मोतिहारी। छुट्टी पर घर आये जवान की मौत हो गयी। प्रथम दृष्टिया मौत हार्ट अटैक से बतायी जा रही है, फिलहाल पुलिस जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जवान का नाम सीपू मंडल है, जो मोतिहारी सिविल कोर्ट एडीजे 12 के बॉडीगार्ड के रूप में कार्यरत थे। जज के बॉडीगार्ड सीपू 23 को छुट्टी लेकर आये थे, इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी।

जानकारी के मुताबिक चार बीघा मकई के खेत में खाद डालकर घर पहुंचे थे। जिसके बाद रात में बगल में ही किसी के घर अंतिम संस्कार में भाग लेकर आए और देर रात सो गए। इसके बाद उनके सीने में अचानक से दर्द उठा। इसके बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया।

इधर जवान की मौत के बाद इलाके में शोक है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इधर पुलिस ने सूचना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां से परिजनों को शव सौंप दिया गया है। सीपू मंडल की उम्र सिर्फ 40 साल की थी। वो बिहार पुलिस में पिछले 15 सालों से पोस्टेड थे। वो इन दिनों जज की सुरक्षा में तैनात थे।

Related Articles