स्वास्थ्य कर्मी की मौत: स्वास्थ्य मेला के बीच स्वास्थ्य कर्मी की चली गई जान…शव के साथ हंगामा,कौन है मौत का jimmedar

Death of health worker: Health worker lost his life in the middle of the health fair...commotion with the dead body, who is responsible for the death

Dhanbad: जिले के स्वास्थ्य विभाग से बड़ी खबर आ रही है। प्रखंड में आयोजित स्वास्थ्य मेला के बीच एक स्वास्थ्य कर्मी की जान चली गई। मृतक सहिया के शव के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी हंगामा कर रहे हैं।

मालूम हो कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर राज्य भर के सभी प्रखंड में 21 जनवरी से 24 जनवरी तक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाना है। जिले के गोविंदपुर प्रखंड में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा था।इसी मेले में शिरकत करने सहिया chc गोविंदपुर आ रही थी।

रास्ते में किसी वाहन से टक्कर हो गई आनन फानन में उसे chc गोविंदपुर लाया गया। गंभीरता को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया परंतु बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। अब सहिया और अन्य स्वास्थ्य कर्मी शव के साथ हंगामा कर रहे है।

कौन है मौत का जिम्मेदार

सूत्रों की मानें तो सहिया का कार्य उनके गांव के क्षेत्र में स्वास्थ लाभ पहुंचाने में सहायक की भूमिका होती है। परंतु जब भी कोई कार्यक्रम आयोजित हुई है तो विभागीय अधिकारी सहिया को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी डाल देते है। वैसे तो प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में जनता को लाभ कम पर पैसे की लूटखसोट ज्यादा होती है। भारी भरकम मेले की राशि में  सहिया द्वारा लाए भीड़ दिखाकर फोटो सेशन कराने पर ज्यादा ध्यान दिया जाने की परम्परा होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *