मेरठ। एक दर्दनाक हादसे में 5 कांवड़ियों की मौत हो गयी, वहीं 20 से ज्यादा कांवड़िये घायल हो गये। हादसा उस वक्त हुआ, जब जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों का झुंड हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आ गया। जानकारी के अनुसार मेरठ परीक्षितगढ़ मार्ग स्थित गांव राली चौहान के सामने लगे कांवड़ शिविर के ऊपर हाईटेंशन तार टूट कर गिरा जिसमें कुछ कांवड़ियों के झुलसने की सूचना है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया है। मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा ने 5 लोगों के मौत की पुष्टि की है।

हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि 11 हजार की बिजली लाइन डीजे से टच हो गयी, जिसके बाद कांवड़ यात्री करंट की चपेट में आ गये। जानकारी के मुताबिक कांवड़ गांव में एंट्री करते ही बिजली की वजह से एक दो घंटे बाहर खड़ी रही और जेई से बात की गई। बिजली विभाग की तरफ से बताया गया कि लाइन कट गई है, लेकिन जैसे ही कांवड़ आगे चली तो कांवड़ में करंट उतर गया। ट्रैक्टर ट्रॉली में करंट उतरने से कई लोग झुलस गए और कई की मौत हो गई।
घायलों को इलाज के अस्पताल भेजा गया है। यह बच्चे राली चौहान गांव के ही रहने वाले हैं। आपको बता दें कि जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राली चौहान गांव में 11 हजार की हाईटेंशन लाइन से डाक कांवड़ टकराने से पांच से अधिक कांवड़ियों की मौत हो गई है। इस दौरान कई कांवड़िये गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
बताया जा रहा है कि सभी मृतक राली चौहान गांव के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि कांवड़ लेने के लिए विशाल, अजय, अभिषेक, मनीष, योगेश, रोहताश, प्रदीप, अनुज, विनीत, सेंसर, महेंद्र, मोहित, प्रिंस, हिमांशु, सूरज और सचिन गए थे। इनमें से पांच की मौत हुई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...