जॉर्ज टाउन। साउथ अमेरिकी देश गुयाना से एक दिल दहलाने वाली खबर आ रही है। गर्ल्स हास्टल में लगी भीषण आग में 20 छात्राओं की मौत हो गयी, वहीं कई छात्राएं बुरी तरह से झुलस गयी, जिनका इलाज चल रहा है। मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। आग लगने की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। गुयाना की सरकार ने एक बयान में बताया कि माहडिया शहर के माध्यमिक स्कूल के छात्रावास में आग लगी। यह शहर राजधानी जॉर्जटाउन से करीब 320 किलोमीटर दूर है।सरकार ने बयान में कहा कि आग लगने के कारण कई छात्राओं की मौत हो गई है और कई अन्य छात्राएं घायल हुई हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।

बयान में कहा गया है कि कम के कम सात छात्राओं को इलाज के लिए हवाई मार्ग से राजधानी लाया गया है।सुरक्षा सलाहकार गेराल्ड गौविया के मुताबिक, रविवार-सोमवार की दरमियानी रात में स्कूल के छात्रावास में आग लगी। इस स्कूल में 12 से 18 साल के बच्चे पढ़ते हैं।उन्होंने बताया कि अभी आग लगने के कारणों का अनुमान लगाना जल्दबाजी होगा। आग लड़कियों के छात्रावास में लगी और खराब मौसम की वजह से हवाई मार्ग से आग पर काबू पाना अधिकारियों के लिए चुनौती बन गया।विपक्षी सांसद नताशा सिंह-लेविस ने मामले की विस्तृत जांच की मांग की।

सेंट्रल गुयाना के महिदा शहर के एक स्कूल के हॉस्टल में लगी। खबर है कि हादसे के वक्त छात्राएं सो रही थीं। मौजूद अधिकारियों के मुताबिक कई छात्राएं अब भी अंदर फंसी हुई हैं। रेस्क्यू का काम जारी है। सोशल मीडिया पर हादसे की कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें देखा जा सकता है कि मौके पर दमकल विभाग की गाडिय़ां और एम्बुलेंस मौजूद हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।
जनवरी 2023 में जॉर्ज टाउन शहर के क्राइस्ट चर्च स्कूल में आग लग गई थी. आग इतनी भयानक थी कि इसे बुझाने में 24 घंटे से ज्यादा का समय लग गया था. स्कूल पूरी तरह से तबाह हो गया था. अधिकारियों का कहना था कि आग किसी व्यक्ति ने जानबूझकर लगाई थी. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी. वहीं आग लगने की वजह का भी पता नहीं चल सका था.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...