2 कावरियां की मौत : भोले बाबा को जल चढ़ा कर लौट रहे कावांरियों से भरी कार दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत, 3 की हालत गंभीर

गिरिडीह : गुरुवार अहले सुबह जिला के बगोदर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां कावांरियों से भरी कार ने एक खड़ी ट्रक को टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में दो कावरियों की मौत हो गई जबकि तीन लोग जख्मी हुए हैं. मृतकों में हजारीबाग इमली कोठी निवासी सगे भाई संतोष केसरी और दीपक केसरी शामिल हैं. जबकि घायलों में रिशू केसरी और सूरज केसरी शामिल हैं. यह घटना बगोदर थाना इलाके के जीटी रोड झरी पुल के पास घटी है.

सड़क दुर्घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह लगभग 3 बजे कार ने एक खड़ी ट्रक को धक्का मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कांवरियों की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. इस घटना की सूचना के बाद बगोदर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से सभी लोगों को बगोदर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

यहां चिकित्सक ने एक कांवरिया को मृत घोषित कर दिया जबकि इलाज के दौरान एक और कांवरिया की मौत हो गयी. वहीं घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रांची रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि ये सभी लोग बिहार के सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर देवघर बाबा धाम पहुंचे थे. यहां भगवान भोले पर जल चढ़ा कर वापस अपने घर लौट रहे थे इसी बीच वो बगोदर में हादसे के शिकार हो गये.

Related Articles