बक्सर। बक्सर से मौत की हैरान करने वाली एक खबर आयी है। आर्मी की तैयारी में जुटे एक युवक की दौड़ते-दौड़ते मौत हो गयी। युवक का नाम दीपक कुमार शर्मा है, जो बक्सर के सुमेश्वर स्थान तिमुहानी में रहा है। महज 24 साल के दीपक की मौत ने हर किसी को दंग कर दिया। युवक की मौत चंद मिनट में ऐसी हुई कि किसी को बचाने का मौका भी नहीं मिला।

दीपक हर दिन अपने दोस्तों के साथ दौड़ने और कसरत का अभ्यास करते थे। मंगलवार को दौड़ने के क्रम में ही वे गिर पड़े। उनके साथ मौजूद दोस्त तुरंत मोटरसाइकिल से लेकर सदर अस्पताल के लिए निकले। करीब दो किलोमीटर दूर सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही दीपक की मौत हो गई। अस्पताल में डाक्टर ने भी दीपक को मृत घोषित कर दिया।

रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा पास कर चुका था


जानकारी के मुताबिक शहर के इसी मुहल्ले में एक पखवारे के अंदर यह ऐसी दूसरी घटना है। दीपक के साथ एक ही कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले दोस्त के मुताबिक दीपक को कोई बीमारी नहीं थी। दोनों पिछले कई साल से साथ रहकर नौकरी की तैयारी करते थे। मुकेश के मुताबिक दीपक ने रेलवे ग्रुप डी भर्ती की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी और इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी में जुटा था।

फिजिकल की कर रहा था तैयारी


जानकारी के मुताबिक दीपक को पहले से दौड़ने का अभ्यास नहीं था। वो थोड़ा दौड़ने पर थक जाता था। वह पिछले तीन दिनों से ही दौड़ने का अभ्यास करने अपने दोस्तों के साथ जा रहा था। मंगलवार को दौड़ते हुए थकने के बाद वह थोड़ी देर के लिए सुस्ताया था। इसके बाद दोबारा दौड़ना शुरू किया और कुछ दूर चलते ही चक्कर खाकर गिर पड़ा। फिर उसे होश ही नहीं आया। अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी।

इसे पहले इसी इलाके में सतीश कुमार गुप्ता (40 वर्ष) की भी इसी तरह अचानक मौत हुई थी। उनके भाई मनीष बताते हैं कि सतीश 16 दिसंबर की शाम 7.30 बजे के करीब दुकान से घर आए। उन्होंने खाना खाया और किसी काम से फिर बाहर निकलने की तैयारी में थे। इसी बीच उन्हें अचानक चक्कर आया और वे गिर पड़े। परिवार के लोग उन्हें लेकर भागे-भागे सदर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में देखते ही डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...