रायपुर/भोपाल। रक्षाबंधन के दिन दो राज्यों ने पेंशनरों को बड़ी सौगात दी। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश सरकार ने अपने-अपने राज्यों के पेंशनर्स की महंगाई राहत में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है। अब इन दो राज्यों में पेंशनर्स को महंगाई राहत केंद्र के बराबर 42 प्रतिशत मिलेगा। गुरुवार को मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार और छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने सातवां वेतनमान पाने वाले पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाया है।

वित्त विभाग ने गुरुवार को इसका आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि सातवां वेतनमान पाने वाले पेंशनर्स को अब 38 की बजाय 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। वहीं, छठा वेतनमान पाने वाले पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता 9 प्रतिशत बढ़ाया गया है। आदेश 1 जुलाई 2023 से लागू होगा। सातवें वेतनमान में मूल पेंशन/परिवार पेंशन के लिए महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि की गई है। यह लाभ इसी जुलाई महीने की पहली तारीख से मिलेगा।

इस वृद्धि के पश्चात अब महंगाई राहत 42 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही छठवें वेतनमान के मूल पेंशन/ परिवार पेंशन पाने वाले पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। यह लाभ भी इसी साल के जुलाई महीने की पहली तारीख से मिलेगा। इस वृद्धि के साथ ही महंगाई राहत में कुल वृद्धि 221 प्रतिशत हो गई है। पेंशनर्स की महंगाई राहत के संबंध में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों की स्वीकृति आवश्यक होती है।

इस संबंध में स्वीकृति जल्द प्रदान करने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था। इसके बाद जैसे ही स्वीकृति प्राप्त हुई। महंगाई राहत में वृद्धि का लाभ पेंशनर्स को प्रदान करने का अविलंब निर्णय लिया गया।राज्य सरकार के इस फैसले के बाद दोनों राज्यों के लाखों पेंशनर्स को त्योहारी सीजन में बड़ा लाभ होगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...