नयी दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (7th Pay Commission DA Hike) में इसी महीने चार फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 42% महंगाई भत्ता मिल रहा है, बढ़ोत्तरी के बाद वो 46% हो जायेगा। इस बढ़ोत्तरी का फायदा कर्मचारियों और पेंशनर्स दोनों को होगा। बढ़ा हुआ डीए और डीआर 1 जुलाई से लागू माना जाएगा, लिहाजा अक्टूबर से बढ़ी हुई सैलरी के साथ-साथ जुलाई और अगस्त का एरियर मिलेगा। कुल मिलेगा कर्मचारियों के लिए त्योहारी सीजन धनवर्षा कराने वाला है।

श्रम मंत्रालय की ओर से जनवरी से जून तक के 6 महीने के AICPI इंडेक्स के आंकड़े के मुताबिक महंगाई भत्ता 46 फीसदी के लेबल को क्रॉस कर चुका है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसबार भी सारकार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर इसबार भी DA और DR में चार फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो यह लगातार तीसरी बार होगा जब महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की हाइक होगी।

महंगाई भत्ता 42 से बढ़कर 46 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच जाएगा। इससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में सालाना 8,000 रुपये से 27000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में अगर 4 फीसदी की हाईक (7th Pay Commission DA Hike) होती है तो 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी पाने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में प्रति महीने 720 रुपये और सालाना 8,640 रुपए तक का इजाफा हो सकता है।

अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए पर DA में बढ़ोतरी का गणित
कर्मचारी की बेसिक सैलरी = 56,900 रुपए प्रति महीने
नया महंगाई भत्ता (46%) = 26,174 रुपए प्रति महीने
अबतक महंगाई भत्ता (42%) = 23,898 प्रति महीने
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा = 26,174-23,898 = 2276 प्रति महीने
सालाना सैलरी में इजाफा = 2276X12= 27312 रुपए सालाना

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...