ब्रेकिंग: भीम आर्मी के अध्‍यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला, कार से आए बदमाशों ने बरसाईं गोलियां

देवबंद । भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला हुआ है। उनकी कमर में गोली लगी है, घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार भीम आर्मी चीफ अपनी कार से किसी कार्यक्रम में जा रहे थे। इसी दौरान उन पर जानलेवा हमला किया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

हमले में चंद्रशेखर आजाद को गोली छूकर निकल गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आननफानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की गंभीरता देखते हुए जिला कलेक्टर और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं। चंद्रशेखर आजाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ काफिले में शामिल होकर अपने घर की ओर जा रहे थे।
घटना के बारे में जानकारी देते एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर कार सवार हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की थी। इस हमले में एक गोली चंद्रशेखर आजाद को छूकर निकल गई। उन्होंने बताया कि फिलहाल, चंद्रशेखर ठीक हैं और इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर अपने फार्चूनर कार से देवबंद के दौरे पर पहुंचे थे। तभी अचानक कार से आए हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी। आजाद की कार पर गोलियों के निशान साफ देखे जा सकते हैं। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है। पूरे मामले की जांच चल रही है।

आजाद की कार का कर रहे थे पीछा

हमले में चंद्रेशखर आजाद की कार के शीशे टूट गए हैं। पुलिस ने आसपास के इलाकों की नाकाबंदी कर दी है ताकि हमलावर फरार न होने पाएं। इलाके में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। पता चला है कि कार सवार हमलावर काफी देर से चंद्रशेखर आजाद की गाड़ी का पीछा कर रहे थे। मौका मिलते ही फायरिंग कर फरार हो गए।

मिलावटखोरी पर बड़ी कारवाई: सौंदर्य प्रसाधन से लेकर घरेलू सामान बनाने वाली नकली कंपनी पर 15 ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने की छापेमारी

Related Articles

close