हजारीबाग : चौपारण प्रखंड में प्रखंड में माफिया और तस्करों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि किसी पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं, चाहे वह पत्रकार हो या प्रशासन। ताजा मामला चौपारण अंचल के बराकर नदी बालू घाट का है जहां नदी घाट से बालू का अवैध खनन को रोकने गई पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट भी की।

घटना के बारे में वीडियो प्रेम चंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि दिनांक 4 तारीख 10:00 बजे दोपहर के बराकर नदी बालू घाट पर छापा मारने गए थे। गुप्त सुचना के आधार पर थाना के एएसआई राम महतो और उनके साथ चार की संख्या में आरक्षी और गाड़ी के ड्राइवर के साथ अंचल अधिकारी के ड्राइवर के साथ वहां पहुंचे थे ।

इस दौरान देखा कि नदी से 7 ट्रैक्टर जिसमें बालू भरा था लेकर सभी ड्राइवर नदी से निकल रहे थे इस दौरान सभी पुलिस बल ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया जिसमें से तीन ट्रैक्टर को पकड़कर सभी ड्राइवर से मोबाइल ले लिया गया। लेकिन बालू घाट पर उपस्थित ट्रैक्टर के मालिक ने ग्रामीण और महिलाओं को बुलाकर जबरन ट्रैक्टर ले जाने लगे। इस दौरान बीडीओ और एसआई के साथ मिलकर जवानों ने विरोध किया और ट्रैक्टर ले जाने से रोका लेकिन ट्रैक्टर मालिक ने और ग्रामीण ने बीडीओ और एसआई के साथ मारपीट करने लगे और उनका हथियार भ छीनने की कोशिश करने लगा। साथी ट्रैक्टर से जवानों को कुचलने का भी प्रयास किया गया।

इसके अलावा बीडीओ और asi को जान से मारने की धमकी भी दी गई। ग्रामीणों ने कहा कि एसआई और बीडीओ को इसी नदी में गाड़ दो ।इस पूरे मामले में बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने 100 से अधिक अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...