दे थप्पड़… दे थप्पड़… iPhone 17 खरीदने के लिए एप्पल स्टोर में मची भगदड़….मारपीट का वायरल वीडियो देख उड़ जाएंगे होश….

मुंबई/दिल्ली। एप्पल का लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज़ 9 सितंबर को लॉन्च हुआ और 19 सितंबर से इसकी बिक्री शुरू होते ही स्टोर्स के बाहर बवाल मच गया। दिल्ली और मुंबई समेत कई शहरों में एप्पल स्टोर्स पर सुबह से ही लंबी कतारें लगीं। लेकिन मुंबई के BKC स्थित Apple स्टोर पर हालात अचानक बेकाबू हो गए।
एप्पल स्टोर बना अखाड़ा
iPhone 17 खरीदने की दीवानगी इस कदर बढ़ी कि भीड़ में धक्का-मुक्की और मारपीट तक हो गई।
BKC के Jio Center स्टोर पर कतार में लगे कुछ लोग भिड़ गए।
थप्पड़ और घूंसे चलते ही स्टोर में अफरा-तफरी मच गई।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
हालाँकि, मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हालात पर काबू पा लिया।
रात से लगी लाइनें
नए iPhone के लिए दीवानगी का आलम यह था कि कई लोग रात से ही स्टोर के बाहर डेरा जमाए बैठे थे। सिर्फ मुंबई ही नहीं, बल्कि दिल्ली और अन्य शहरों में भी Apple स्टोर्स के बाहर लंबी कतारें देखने को मिलीं।
VIDEO | iPhone 17 series launch: A scuffle broke out among a few people amid the rush outside the #Apple Store at 📍 BKC Jio Centre, Mumbai, prompting security personnel to intervene.
Large crowds had gathered as people waited eagerly for the iPhone 17 pre-booking.#iPhone17… pic.twitter.com/EhmLxyiTW5
— Citizen MattersX (@CitizenMattersX) September 19, 2025
खास रंग बना चर्चा का विषय
दिल्ली के साकेत Apple स्टोर से एक ग्राहक ने iPhone 17 Pro Max का कॉस्मिक ऑरेंज वेरिएंट खरीदा। यह रंग सोशल मीडिया पर ‘केसरिया कलर’ के नाम से चर्चा में है। लॉन्च के वक्त ही यह कलर वेरिएंट आउट ऑफ स्टॉक हो गया था।
कितनी है कीमत?
iPhone 17 : ₹82,900 से शुरू
iPhone Air : ₹1,19,900 से शुरू
iPhone 17 Pro : ₹1,34,900 से शुरू
iPhone 17 Pro Max : ₹1,49,900 से शुरू
इन पर ₹5,000 तक का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है।
कुल मिलाकर, iPhone 17 खरीदने की होड़ ने एप्पल स्टोर को ‘टेक्नोलॉजी के मंदिर’ से ‘मारपीट का मैदान’ बना दिया।









