धनबाद एनपीएस कर्मियों के वेतन भुगतान को लेकर संसय दूर हो गया है। NMOPS धनबाद जिला के संयोजक जय होरो और उज्ज्वल तिवारी ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा है की झारखंड सरकार वित्त विभाग के द्वारा बिना जीपीएफ अकाउंट खुले भी माह नवंबर और दिसंबर के वेतन भुगतान हेतु आदेश निर्गत कर दिया गया है।

                 ज्ञात हो के पूरे राज्य में एनपीएस से ops के चयन की प्रक्रिया शुरू है सर्वर धीमा होने और कुछ डीडीओ के लेट लतीफी के कारण जीपीएफ अकाउंट खुलने में देरी हो रही है। 

उज्ज्वल कुमार तिवारी ने जिला के सभी एनपीएस कर्मियों से अपील की है के डीडीओ कोड में अपनी जानकारी ऑनलाइन अपलोड कर प्रपत्र की हार्ड कॉपी डीडीओ कार्यालय में जमा कर दें और धैर्य रखें जल्द से जल्द धनबाद जिला के सभी कर्मियों का जीपीएफ अकाउंट खुल जायेगा ।

जिला संयोजक जय होरो ने माह नवंबर, दिसंबर के वेतन भुगतान आदेश के लिए धन्यवाद दिया। जिला के विभिन्न प्रखंडों का दौरा कर जिला टीम के साथी लगातार प्रक्रिया पूर्ण कराने में सहयोग कर रहे हैं जिला कार्यकारिणी के संजय गिरी, ब्रजेश भट्ट, इकबाल, पंकज कुमार, राकेश कुमार, नागेश्वर प्रजापति, सुबोध मंडल, अविनाश सुधांशु, महेंद्र प्रताप, कोसलेंद्र तिवारी, लक्ष्मी नारायण, गौतम सहाय, बिनोद कुमार, शिवेश झा, दीपक कुमार, प्रदीप आदि लगातार सभी कार्यालय में संपर्क कर सहयोग कर रहे हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...