धनबाद । उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने आज डीआरडीए सभागार में बीसीसीएल, टाटा स्टील, गेल, सेल चासनाला, डीवीसी मैथन, ईसीएल, डीवीसी पंचेत, एसीसी के साथ सीएसआर की बैठक की।

बैठक में उप विकास आयुक्त ने जिले के सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों को एनुअल एक्शन प्लान जिला योजना कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व की बैठक में जो भी निर्णय सीएसआर कमेटी द्वारा लिए गए हैं उसे जल्द से जल्द धरातल पर उतारना शुरू करें।

उप विकास आयुक्त ने टाटा स्टील से गोल्फ फ्लड लाइट लगाने, सेंट्रल मॉडल लाइब्रेरी निर्माण, गांव में कंप्यूटर कोर्स की शुरुआत करने एवं मोतियाबिंद पेशेंट के लिए अभियान चला कर सिविल सर्जन की मदद से मरीजों की स्क्रीनिंग कर इलाज करने के दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यों में जिस भी प्रकार की समस्या होगी उनको दूर करने के लिए जिला प्रशासन सहयोग करेगी।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह डायरेक्टर डीआरडीए सह प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी श्री मुमताज अली अहमद, सिविल सर्जन डॉ सी बी प्रतापन के अलावे गेल, सेल चासनाला, डीवीसी मैथन, ईसीएल, बीसीसीएल, डीवीसी पंचेत, , टाटा स्टील, एसीसी के प्रतिनिधि मौजूद रहें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...