झारखंड : अबुआ आवास योजना में बड़ा घोटाला…मुखिया पर गिरी गाज, डीसी ने किया निलंबित
Jharkhand: Big scam in Abua housing scheme... head in trouble, DC suspends him

झारखंड सरकार की अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. अबुआ आवास में योग्य को अयोग्य और अयोग्य को योग्य लाभुक बनाकर योजना का लाभ देने वाली मुखिया को भी सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें अबुआ आवास झारखंड सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है जिसके तहत राज्य सरकार गरीब तबके के लोगों को घर की सुविधा प्रदान करती है
सगुना पंचायत का है मामला
मामला पलामू जिले के पाटन प्रखंड के सगुना पंचायत का है. अबुआ आवास के 11 लाभुकों को अयोग्य बताकर योजना के लाभ से वंचित रखने वाले जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है और मुखिया मंजू देवी की वित्तीय शक्तियां जब्त कर ली गयीं हैं. वहीं, सगुना पंचायत के पंचायत सचिव अहमद हुसैन अंसारी और पड़वा प्रखंड के गाड़ीखास के पंचायत सचिव मनोज कुमार मिश्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
उपायुक्त समीरा एस ने लिया एक्शन
पलामू की उपायुक्त समीरा एस के निर्देश पर पाटन प्रखंड के सगुना पंचायत की मुखिया मंजू देवी का वित्तीय शक्ति जब्त करने के संबंध में पंचायतीराज विभाग झारखंड को पत्र लिखा गया है. उपायुक्त कार्यालय के पत्रांक 257 दिनांक 10 जून 2025 पंचायती राज विभाग झारखंड रांची को भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि वित सह संसदीय कार्यमंत्री द्वारा पाटन के सगुना पंचायत की मुखिया मंजू देवी द्वारा अबुआ आवास के 11 योग्य लाभुकों को अयोग्य दिखाकर आवास योजना के लाभ से वंचित रखा गया. वहीं, अयोग्य लाभुकों को आवास का लाभ दिया गया. जिलास्तरीय टीम ने इसकी जांच की. जांच के बाद उप विकास आयुक्त द्वारा मुखिया की वित्तीय शक्ति जब्त करने की अनुशंसा की गयी थी. इसी आलोक में पंचायती राज विभाग झारखंड रांची की पत्र भेजा गया है.