डीसी सस्पेंड: राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई, डीसी का सस्पेंशन आर्डर किया जारी, अफसरों में मचा हड़कंप

DC suspended: Big action by the state government, suspension order of DC issued, panic among officers

DC Suspend : राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीसी को सस्पेंड कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मच गया है। पहली बार हुआ है, जब इस तरह की कार्रवाई राज्य सरकार ने की है। कहा जा रहा है कि भ्रष्टाचार के मामले में ये बड़ी कार्रवाई की गयी है।

 

बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद सरकार ने मुक्तसर के डिप्टी कमिश्नर राजेश त्रिपाठी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपना रही है।

 

इसके चलते पंजाब सरकार ने मुक्तसर के डिप्टी कमिश्नर राजेश त्रिपाठी को सस्पेंड कर दिया है। सूत्र बताते हैं कि डीसी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। एक व्यक्ति की तरफ से डीसी के खिलाफ सरकार को शिकायत दी गई थी, जिसके बाद पंजाब सरकार ने डिसी के खिलाफ एक्शन लेते हुए कार्रवाई की है।

 

वहीं विजिलेंस को डीसी राजेश त्रिपाठी के उक्त भ्रष्टाचार मामले में जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। सरकार ने विजिलेंस चीफ वरिंदर कुमार को पद से हटा दिया है। उनकी जगह पंजाब विजिलेंस के नए चीफ नागेश्वर राव को जिम्मेदारी सौंपी है।

 

पंजाब विजिलेंस चीफ वरिंदर कुमार को क्यों हटाया गया है इसे लेकर अभी स्थिति क्लीयर नहीं हुई है। बता दें कि, 2 दिन पहले ही पंजाब सरकार के एक ऑर्डर जारी कर सभी विभागों के प्रमुख, DC, SSP को ये आदेश दिया था कि किसी भी प्रकार का करप्शन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार की इस कार्रवाई से अफसरों में हड़कंप है।

Related Articles