DC साहब मुझे मेरे बेटे बहू से बचाइए..तो किसी ने बेटी पर लगाया मार पीट करने का आरोप, जनता दरबार में पहुंचे एक से बढ़कर एक फरियादी

DC sahab, please save me from my son and daughter-in-law...someone accused my daughter of beating me up, many complainants reached the public court

धनबाद। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन कर जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की फरियाद सुनी।

जनता दरबार में बैंक मोड़ शांति भवन से आई महिला ने उपायुक्त को बताया कि पूरे रेजिडेंशियल कंपलेक्स के गैरेजों में गोदाम बना दिया गया है। जिस कारण वहां के निवासियों की गाड़ियां कॉमन पैसेज में पार्क की जाती है। निवासियों को हर दिन संकरे रास्ते से होकर आना-जाना पड़ता है। गैरेज से बने गोदाम में दिन-रात मालवाहक वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। इसके कारण रेजिडेंशियल कंपलेक्स के निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उपायुक्त ने मामले पर त्वरित संज्ञान लेकर नगर निगम को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

वहीं एक बुजुर्ग दंपति ने बेटा बहू की प्रताड़ना से बचाने की गुहार लगाई। दंपति ने उपायुक्त को बताया कि पहले वे अपने बेटा और बहू के साथ अपनी पैतृक संपत्ति में साथ साथ रहते थे। विगत ढाई साल से बेटा बहू ने विभिन्न तरह से प्रताड़ित कर उन्हें घर से निकाल दिया है। जिसके बाद वे अपनी बेटी के साथ रहते हैं। दंपति ने उपायुक्त से इस समस्या का निराकरण करने की गुहार लगाई।

जनता दरबार में एक वृद्ध महिला ने अपनी बेटी पर विगत 3-4 साल से मारपीट करने और घर छोड़ने के एवज में डेढ़ लाख रुपए मांगने की शिकायत उपायुक्त से की। महिला ने बताया कि बेटी हर दिन उनके साथ लड़ाई झगड़ा और मारपीट करती है। जब बेटा बीच बचाव करने आता है तो उसे भी मरती है। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि बेटी ने घर में पानी की टंकी और पाइपलाइन लगाने में राशि खर्च की है। जब बेटी को घर से निकलने के लिए कहती है तो वह इस एवज में डेढ़ लाख रुपए की मांग करती है।

इसके अलावा जनता दरबार में स्वीकृति के बाद भी अबुआ आवास का निर्माण नहीं करने देने, जमीन पर जबरन कब्जा करने, पंडुकी मिडिल स्कूल में बाउंड्री वॉल बनाने, निजी जमीन को रिश्तेदारों द्वारा नहीं बेचने देने, दबंगों द्वारा रैयती जमीन पर कब्जा करने सहित अन्य शिकायत प्राप्त हुई।

जनता दरबार में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज अहमद भी मौजूद थे।

 

Related Articles