बहू ने रच डाली मौत की थाली…आटे में मिलाया ज़हर…परिवार के 10 लोगों की जान लेने वाली थी प्लानिंग..एक गलती से हुआ पर्दाफाश!

बहू ने रच डाली मौत की थाली…आटे में मिलाया ज़हर…परिवार के 10 लोगों की जान लेने वाली थी प्लानिंग..एक गलती से हुआ पर्दाफाश!
कौशांबी, यूपी। एक ऐसा मामला जो रोंगटे खड़े कर दे — घर की बहू ही बन बैठी पूरे परिवार की दुश्मन। यूपी के कौशांबी ज़िले से सामने आई इस सनसनीखेज घटना में महिला ने 10 लोगों को एकसाथ जहर खिलाकर मारने का प्लान बनाया था। लेकिन उसकी एक छोटी सी चूक ने पूरे राज़ से पर्दा हटा दिया।
मौत की रोटी, ज़हर का आटा!
रविवार रात, मलकिया गांव (करारी क्षेत्र) में मालती देवी नाम की महिला ने जब घर के लिए रोटियां बनाने को आटा गूंथा, तभी पति बृजेश कुमार मौर्य को कुछ अजीब सा महसूस हुआ — आटे से दुर्गंध और रंग भी कुछ काला था। शक हुआ, तो सूंघकर देखा… और हकीकत सामने आते ही बृजेश के होश उड़ गए।
जहर मिलाकर मारना चाहती थी पूरा परिवार!
बृजेश ने बताया कि पूछने पर मालती ने खुद कबूल किया कि वह परिवार से तंग आ चुकी है और सभी को जहरीला खाना खिलाकर मारना चाहती थी। यह प्लान उसके पिता कल्लू प्रसाद और भाई बजरंगी ने सुझाया था।
तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
फोन पर घंटों बातें, झगड़े और धमकियाँ
बृजेश, जो सऊदी अरब में हेल्पर की नौकरी करता है, ने बताया कि मालती की फोन पर किसी से घंटों बातें होती थीं। मना करने पर वह झगड़ती थी। कई बार उसे धमकी भरे कॉल भी आने लगे।
विवाद इतना बढ़ गया कि मालती ने सलवार-सूट पहनकर खेतों में जाने पर भी बहस शुरू कर दी।
10 लोगों की जान बची एक ‘सूंघ’ से!
बृजेश के मुताबिक, उसके संयुक्त परिवार में 10 सदस्य हैं — माता-पिता, भाई, भाभियां, बच्चे। सभी उसी आटे से रोटियां खाते, तो एक ही रात में सबकी जिंदगी खत्म हो सकती थी।
पुलिस ने आटे के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है।
अब सवाल ये उठता है…
क्या ये एक साजिश थी या मानसिक तनाव का मामला?
क्या महिला के पीछे कोई और बड़ा मास्टरमाइंड है?
क्या यह ‘जहर’ सिर्फ खाने तक था या रिश्तों में भी भर चुका था?