हार्ट अटैक और कोविड वैक्सीन के बीच जोड़ा जा रहा था खतरनाक कनेक्शन, अब AIIMS-ICMR की रिपोर्ट ने खोल दी पूरी सच्चाई!

नई दिल्ली। क्या कोरोना वैक्सीन हार्ट अटैक का कारण बन रही है? यह सवाल लंबे समय से सोशल मीडिया पर तैर रहा था और विपक्षी नेताओं द्वारा भी बार-बार उठाया जा रहा था। लेकिन अब AIIMS और ICMR की साझा रिपोर्ट ने इस बहस पर अंतिम मोहर लगा दी है।
भारत सरकार के AIIMS और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की ताजा स्टडी में स्पष्ट किया गया है कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इसका हार्ट अटैक से कोई सीधा संबंध नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है जो यह साबित करता हो कि वैक्सीन लेने से हार्ट अटैक के मामले बढ़े हैं।
रिपोर्ट में क्या मिला?
AIIMS-ICMR रिपोर्ट के मुताबिक, वैक्सीन का युवाओं में हार्ट अटैक से कोई संबंध नहीं है।
कोविड वैक्सीन सभी जरूरी मेडिकल परीक्षणों के बाद लागू की गई थी।
रिपोर्ट में सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे भ्रामक दावों को पूरी तरह से खारिज किया गया है।
इस स्टडी को देश के 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 47 अस्पतालों में किया गया। शोध में उन लोगों को शामिल किया गया जो मई से अगस्त 2023 के बीच अचानक हृदयघात से मारे गए थे, जबकि वे पहले पूरी तरह स्वस्थ थे।
विपक्ष के आरोप और वैज्ञानिक जवाब
कई विपक्षी नेता, खासकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, ने हासन जिले में 22 मौतों के बाद वैक्सीन पर सवाल उठाए थे। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय और मेडिकल विशेषज्ञों ने बार-बार कहा कि वैक्सीन से कोई खतरा नहीं है।
अब AIIMS-ICMR की यह रिपोर्ट इन दावों को तथ्यों के साथ खारिज करती है।