जहानाबाद। दुर्गा पूजा पर बाल बालों का डांस कराना मंहगा पड़ गया है। वीडियो शकूराबाद थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव का है। जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन द्वारा किसी भी डांस की परमिशन नहीं दी गई थी ,लेकिन बिना परमिशन के ही कुछ लोगों द्वारा बाल बालों का डांस का आयोजन किया गया, जमकर ठुमके भी लगाए गए। इस मामले में मुखिया, पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव और देवघर जिले में तैनात एक दारोगा समेत कुल दस लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक दुर्गा पूजा पर सिकंदरपुर गांव में नर्तकियों का डांस प्रोग्राम किया गया था, जिसकी अनुमति पुलिस प्रशासन से नहीं ली गई थी। पूजा के अवसर पर नर्तकियों के डांस प्रोग्राम पर प्रतिबंध था।

इसके बावजूद जिला प्रशासन के आदेश का उल्लंघन किया गया।इसकी सूचना मिलने पर थाना क्षेत्र में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी के आवेदन पर पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव तथा देवघर जिले में दारोगा के पद पर तैनात सिकंदरपुर निवासी रुपेश कुमार सहित 10 नामजद पर केस किया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...