दिहाड़ी मजदूरों की बढ़ी दिहाड़ी: झारखंड में अब मिलेंगे 52 रुपये ज्यादा, जानें कैसे मिलेगा फायदा

Daily wages of daily wage laborers increased: Now in Jharkhand, they will get 52 rupees more, know how to get the benefit

झारखंड में अब दिहाड़ी मजदूरों को प्रतिदिन मिलने वाली राशि बढ़ने वाली है. अब मजदूरों को 52 रुपये अधिक मिलेंगे. दरअसल, हेमंत सरकार ने राज्य में असंगठित क्षेत्र के करीब 94 लाख श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी दर में बढ़ोतरी की है.

7 फीसदी तक बढ़ाई गई मजदूरी फीस

मिडिया रिपोर्ट के अनुसार,  दैनिक एवं मासिक आधार पर करीब सात फीसदी  तक मजदूरी बढ़ाई गई है. सबसे अधिक 52 रुपये तक इजाफा अतिकुशल श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी  बढ़ाई गई  है.

बता दें कि श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से बुधवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक न्यूनतम मजदूरी की बढ़ी हुई दरें पूरे झारखंड में एक अप्रैल 2025 से लागू कर दी गई है.

मजदूरी का निर्धारण अकुशल, अर्दधकुशल, कुशल एवं अतिकुशल श्रमिकों के हिसाब से किया गया है. यह बढ़ोतरी परिवर्तनीय महंगाई भत्ता की दरों के आधार है. परिवर्तनशील महंगाई भत्ता जुलाई से दिसंबर 2024 के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के औसत पर आधारित है. अधिसूचना के अनुसार मजदूरी दरों में पुनरीक्षण के लिए कुल 90 नियोजित इकाइयों को दो श्रेणियों में बांटा गया है. श्रेणी के अंतगर्त 49 नियोजित इकाई व श्रेणी ख में 41 नियोजनों को शामिल किया गया है.

गौरतलब है कि खादी ग्रामोद्योग अभ्रक कार्यों खदानों को छोड़कर कारखाने एवं प्रतिष्ठान हैंडमूल उद्योग को ऑपरेटिव सेक्टर होजियारी निर्माण , उड वर्क्स एवं फर्नीचर, ऊनी कालीन बनने वाले या शॉल बुनने वाले किसी प्रतिष्टान, डेयरी एंव पॉल्ट्री फॉर्म, सिलाई उद्योग, बिजली एंव अन्य प्रकार के बल्ब तथा पलोरेंस ट्यूब निर्माण उद्योग, जिल्दसाजी उद्योग में नियोजन, दफ्ती कार्डबोर्ड, पिलबोर्ड, कारगेटेड बोर्ड एस्ट्राबोर्ड या गत्ता पेपर बोर्ड निर्माण प्लाइवुड उद्योग आदि शामिल है.

Related Articles