देवघर : दादा-दादी की बेरहमी का शिकार हुई 7 महीने की बच्ची…गला दबाकर हत्या के बाद दादा फरार!
Deoghar: 7 month old girl becomes victim of cruelty of grandparents...grandfather absconded after strangulating her to death!

देवघर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक सात महीने की बच्चे की दादा-दादी ने गला घोंटकर हत्या कर दी और हत्या के बाद दादा फरार बताया जा रहा है.
कुंडा थाना का है मामला
बता दें मामला देवघर जिले के कुंडा थाना अंतर्गत ढाकोडीह गांव का है. दादा बाजो महतो और दादी पंचा देवी पर बच्चे की बेरहमी से गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. गांव के बगल में स्थित स्कूल के पास एक गड्ढे से मासूम का शव बरामद किया गया. मामले में पूछताछ के बाद पुलिस ने बच्चे की दादी पंचा देवी को हिरासत में ले लिया है, जबकि बच्चे के दादा बाजो महतो फिलहाल फरार है.
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी
जानकारी के अनुसार आज, रविवार की सुबह गांव का एक व्यक्ति तालाब की ओर जा रहा था. इसी दौरान उसने गड्ढे में पड़े बच्चे के शव को देखा. हो -हल्ला होने के बाद जानकारी पाकर मृतक के माता-पिता अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने कुंडा थाने को मामले की सूचना दी.