नयी दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने नवरात्र पर कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाकर 34 से 38 फीसदी कर दिया। कैबिनेट पर फैसले के बाद अब केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने महंगाई भत्ता बढ़ोत्तरी को लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2022 से शुरू होगा। इससे पहले इस साल जनवरी 2022 के लिए महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा पहले ही किया जा चुका है।

केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद लाखों केंद्रीय कर्मचारियों की नवरात्र की खुशियां दोगुनी हो गयी है। इधर राज्यों में भी अब जल्द ही महंगाई भत्ता बढ़ सकता है। झारखंड सरकार दीपावली के पहले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है, वहीं राजस्थान की गहलोत सरकार ने तो महंगाई भत्ता को केंद्र के बराकर 38 प्रतिशत कर भी दिया है। अन्य राज्यों में भी जल्द ही महंगाई भत्ता की बढोत्तरी का फैसला लिया जा सकता है।

इस बढोत्तरी के बाद अगर किसी कर्मचारी की मिनिमम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है तो उसका टोटल डीए 6,840 रुपये होगा। यानी की अब मंथली 720 रुपये का फायदा होगा। वहीं, अगर किसी की मैक्सिमम बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है। 34% के हिसाब से मौजूदा महंगाई भत्ता 19346 रुपये हुआ तो 38 फीसदी DA होने पर यह बढ़कर 21,622 रुपये हो गया। यानी अब मंथली सैलरी 21,622-19,346= 2260 रुपये हो गया। अगर सालाना हिसाब से देखा जाय तो यह 2260 X12= 27,120 रुपये बनता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...