DA Hike: होली के पहले सरकारी कर्मचारियों को मिली खुशखबरी, जानें अब कितनी होगी महंगाई भत्ता
DA Hike: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। होली से पहले कर्नाटक सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों को जबरदस्त तोहफा दिया है। इस तोहफे का फैसला उन्होंने आज ही किया है। बता दें आने वाले कुछ ही दिनों में चुनाव होने वाले हैं। कर्णाटक के मुख्यमंत्री ने आज इस बारे में बात करते हुए बताया कि- सरकारी कर्मचारियों के लिए अंतरिम राहत के तौर पर 17 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की गयी है।आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि- एडिशनल चीफ सेक्रेटरी की अगुवाई में कमेटी को अन्य राज्यों में न्यू पेंशन स्कीम, वित्तीय असर और दूसरे मामलों को स्टडी करके और फिर डिटेल्ड रिपोर्ट जमा करने को भी कहा है।
वेतन में 17 प्रतिशत बढ़ोतरी
सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार ने ऐसे समय में किया है एसोसिएशन ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर बेस्ड वे बदलाव करने और नेशनल पेंशन स्कीम को वापस लेने की मांग लेकर काम पर नहीं जाने का फैसला लिया था. सरकार के इस फैसले के बाद कर्णाटक में सरकारी कामों में काफी रुकावट दे को मिली थी. कर्णाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस बताते हुए आगे कहा कि हमने पहले से सातवें वेतन आयोग नियुक्ति कर दी है. केवल यही नहीं आगे बताते हुए उन्होंने यह भी कहा कि एसोसिएशन के साथ बातचीत कर ली गयी है और बातचीत के बाद हम इस सहमति पर पहुंचे हैं कि अंतरिम राहत के तौर पर हम सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर रहे हैं. इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
पेंशन स्कीम को लेकर बनाई गयी कमिटी
मुख्यमंत्री बोम्मई ने न्यू पेंशन स्कीम के बारे में आगे बताते हुए कहा कि- एडिशन चीफ सेक्रेटरी के तहत, एक कमेटी बनाई गई है, जो पुरानी पेंशन स्कीम को दोबारा पेश करने के लिए स्टडी करेगी. उन्होंने बताया कि कमेटी को अपनी रिपोर्ट दो महीनों के अंदर सब्मिट करने के लिए कहा जाएगा. हालांकि, एसोसिएशन लिखित आदेश जारी किए जाने तक अपने विरोध-प्रदर्शन को वापस नहीं लेने वाली है.