Cyclone Fengal update:  इंडिगो समेत कई फ्लाइट कैंसिल…चक्रवात फेंगल के चलते चेन्नई एयरपोर्ट बंद

Cyclone Fengal update: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान फेंगल आज शाम तमिलनाडु के तट से टकरा सकता है. जिसके असर से तमिलनाडु और पुडुचेरी के अलावा आसपास के राज्यों में भारी बारिश होगी. जिसे देखते हुए चेन्नई एयरपोर्ट को बंद कर दिया गाय है. इसके साथ की कई फ्लाइट्स को भी कैंसिल किया गया है. इससे पहले शुक्रवार को भी भारी बारिश के चलते चेन्नई आने वाली कई फ्लाइट्स प्रभावित हुईं.

शाम 7 बजे तक के लिए बंद किया गया एयरपोर्ट

जानकारी के मुताबिक, चक्रवात फेंगल के आने से पहले इलाके में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही है. खराब मौसम और चक्रवात को देखते हुए चेन्नई एयरपोर्ट को आज शाम 7 बजे तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. इसी के साथ एयर इंडिया ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपडेट जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि, “खराब मौसम और भारी बारिश के चलते चेन्नई से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो रही हैं.”

इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

इसके साथ ही इंडिगो ने भी एक ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की, जिसमें कहा गया है कि चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, तूतीकोरिन, मदुरै, तिरुपति और विशाखापत्तनम सहित कई शहरों की उड़ानें प्रभावित हो रही है. एयरलाइन ने एक्स पर किए एक पोस्ट में कहा कि, “मौसम की मौजूदा स्थिति चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, तूतीकोरिन, मदुरै से आने-जाने वाली उड़ानों को प्रभावित कर रही है, साथ ही तिरुपति और विशाखापत्तनम भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है.”

Breaking: राहुल गांधी को बड़ी राहत, झारखंड हाईकोर्ट से मोदी सरनेम मामले में सशरीर पेश होने की मिली छूट

वहीं चेन्नई एयरपोर्ट के एक्स पर कहा कि, इंडिगो ने मौसम की स्थिति का हवाला देते हुए सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. एयरपोर्ट ने अपने बयान में कहा कि, “इंडिगो एयरलाइंस ने प्रतिकूल मौसम की स्थिति के चलते चेन्नई एयरपोर्ट पर सभी आने वाली और जाने वाली अपनी उड़ानों के संचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मौसम में सुधार होने पर उड़ान संचालन फिर से शुरू किया जाएगा.”

तमिलनाडु भारी बारिश जारी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) चेन्नई और श्रीहरिकोटा में डॉपलर मौसम रडार से चक्रवात फेंगल पर कड़ी नजर बनाए हुए है. इसके साथ ही सेटेलाइट से भी मदद ली जा रही है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा है कि, “मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो-तीन दिनों तक लगातार बारिश होगी. तमिलनाडु सरकार लगातार निगरानी कर रही है और एहतियाती कदम उठा रही है.” इस बीच राज्य के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है.

Related Articles

close