गिरिडीह में साइबर ठगी: डीटीओ और बस कंपनी से 2.78 लाख रुपये गायब, CISF कमांडेंट बनकर ठग ने रची साजिश
Cyber fraud in Giridih: Rs 2.78 lakh missing from DTO and bus company, fraudster posing as CISF commandant hatches conspiracy

Giridih Cyber Fraud: झारखंड के गिरिडीह जिले में साइबर अपराधियों ने एक बड़ी ठगी को अंजाम दिया है। ठगों ने खुद को CISF कमांडेंट “जोरा सिंह” बताकर जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) संतोष कुमार और स्थानीय बाबा सम्राट बस कंपनी को अपने झांसे में ले लिया। महज 40 मिनट में दो बैंक खातों से 2.78 लाख रुपये गायब हो गए।
घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, ठग ने मोबाइल नंबर 9518664171 से डीटीओ को फोन कर बताया कि उसे पचंबा मध्य विद्यालय से बच्चों को रांची ले जाने के लिए बस की जरूरत है। उसने कहा कि तीन घंटे का कार्यक्रम है और रात में वापसी होगी। डीटीओ ने उसे असली अधिकारी समझते हुए बस कंपनी के मालिक राजू खान से संपर्क कराया और कथित कमांडेंट का नंबर दे दिया। इसके बाद ठग ने अपनी साजिश को अंजाम दिया।
ठगी का तरीका:
बस कंपनी मालिक ने बताया कि ठग ने कर्मचारियों से स्कैनर के बहाने ₹1 भेजने को कहा। इसी दौरान उसने लिंक के जरिए खाते की जानकारी हासिल की और 11 बार ट्रांजेक्शन कर कुल 2.78 लाख रुपये निकाल लिए। जब तक कर्मचारियों को कुछ समझ आता, ठग ने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही डीटीओ और बस कंपनी ने 1930 साइबर हेल्पलाइन और साइबर थाना गिरिडीह को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।









