झारखंड : देवघर में साइबर ठगी का मामला…सामाजिक ट्रस्ट के बैंक खाते से 3 लाख रुपये पार

Jharkhand: Cyber ​​fraud case in Deoghar... Rs 3 lakh withdrawn from bank account of social trust

स्कैमर्स आए दिन नये –नये तरीके अपनाकर साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस बीच स्कैमर्स ने एक सामाजिक ट्रस्ट का अपना शिकार बनाया.

मिली जानकारी के अनुसार,  देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के स्थित एक सामाजिक ट्रस्ट को स्कैमर्स ने अपना निशाना बनाया. अब ट्रस्ट के ट्रस्टी ने इस मामले को लेकर साइबर थाना पर शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित ने प्राथमिकी में बेंगलुरू की एक कंपनी के चार कर्मचारियों और एक बैंक खाताधारक कंपनी को आरोपी बनाया है. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.

30 अप्रैल से 1 मई तक हुई फर्जी निकासी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 30 अप्रैल से एक मई के बीच ट्रस्ट के बैंक खाते से कुल 3,06,427 रुपये की राशि अवैध तरीके से फर्जी एकाउंट में ट्रांसफर कर दी गयी. ट्रस्टी का कहना है कि यह ट्रांजेक्शन पूरी तरह से फर्जी है. इसकी भनक उन्हें तब लगी जब ट्रस्ट का खाता अचानक फ्रीज कर दिया गया.

ठगी का पता कैसे चला?

वहीं, जब खाते को होल्ड में डालने के बाद जांच की गयी, तो पता चला कि यह साइबर ठगी का मामला है. इसके बाद उन्होंने तत्काल साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराया. साथ ही खाते से होल्ड हटाने का आग्रह भी किया.

बता दें कि पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है. साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गयी है. लेकिन, इस तरह साइबर अपराध के बढ़ते मामले लोगों के लिए चिंता का सबब बन गये हैं.

इन मामलों ने राज्य में डिजिटल सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिये हैं. फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जायेगा.

Related Articles