झारखंड : रांची में साइबर ठगी का मामला…गुजरात से आरोपी गिरफ्तार, जानें कैसे दिया वारदात को अंजाम
Cyber fraud case in Ranchi: Accused arrested from Gujarat, know how he committed the crime

Ranchi: डिजिटल अरेस्ट कर करीब 50 लाख की ठगी के मामले में सीआईडी साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसे गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु पुलिस, एनआईए, सीबीआई और केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी बनकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया जाता था।
Ranchi: 50 लाख रुपये की ठगी
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने जांच एजेंसी का अधिकारी बनकर एक व्यक्ति को व्हाट्सएप कॉल पर मनी लॉन्ड्रिंग के झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी दी और 50 लाख रुपये की ठगी की। पहले पीड़ित को डिजिटल अरेस्ट किया, फिर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया।
Ranchi: अहमदाबाद से साइबर अपराधी गिरफ्तार
घटना को लेकर साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इसके बाद साइबर सेल ने मामले में रवि हंसमुख लाल गोपनिया को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक मोबाइल, 3 एटीएम कार्ड घटना के वक्त व्हाट्सएप चैट बरामद किया गया है।