Cyber Fraud: सरकार ने 6.69 लाख से ज्यादा सिम कार्ड्स को किया ब्लॉक, स्कैमर्स की आ गई शामत
Cyber Fraud: साइबर क्राइम के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं और इन्हें देखते हुए केंद्र सरकार ने आम जनता को बचाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. सरकार ने 6 लाख 69 हजार सिम कार्ड्स और 1 लाख 32 हजार IMEI नंबरों को ब्लॉक कर दिया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, डिजिटल फ्रॉड करने वाले स्कैमर्स इन सिम कार्ड्स का इस्तेमाल कर रहे थे, इसलिए सरकार ने बिना समय गंवाए इन्हें ब्लॉक करने का फैसला लिया.
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कदम के चलते 3431 करोड़ रुपये के पैसे बचाए गए हैं. इस कदम से लोगों का पैसा बच गया है और किसी भी तरह का भारी वित्तीय नुकसान नहीं हुआ. गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने राज्यसभा में बताया कि 2021 में सरकार ने सिटिजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम (I4C) की शुरुआत की थी, जिसके तहत अब तक 9.94 लाख से ज्यादा शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं, और 3431 करोड़ रुपये की वित्तीय राशि को बचाया गया है.
कैसे करें शिकायत:
साइबर क्राइम से जुड़े मामलों की शिकायत दर्ज करने के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 1930 भी शुरू किया है. इस हेल्पलाइन के जरिए लोग साइबर फ्रॉड से जुड़ी अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा, डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन्स ने Chakshu नाम की सर्विस शुरू की है, जिसके जरिए लोग आसानी से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए आपको https://sancharsaathi.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होता है, जहां Citizen Centric Services पर क्लिक करने के बाद Report Suspected Fraud Communication विकल्प को चुनना होता है. फिर, कुछ सवालों का जवाब देना होगा और फिर आपकी शिकायत ऑनलाइन दर्ज हो जाएगी.
साइबर क्राइम से बचने के लिए, यह जरूरी है कि आप अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें और मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें. इससे आप साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रह सकते हैं और अपनी ऑनलाइन सुरक्षा को बेहतर बना सकते हैं.